नेहरू का दृष्टिकोण समावेशी था, विपक्ष को भी साथ लेकर चलते थे: मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्लीः विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को भारतीय लोकतंत्र में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका दृष्टिकोण समावेशी था क्योंकि वह विपक्ष को साथ लेकर चलते थे और उन्होंने संविधान की नींव रखी थी। ‘संविधान सभा से शुरू होने वाली 75 साल की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां,.

नई दिल्लीः विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को भारतीय लोकतंत्र में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका दृष्टिकोण समावेशी था क्योंकि वह विपक्ष को साथ लेकर चलते थे और उन्होंने संविधान की नींव रखी थी। ‘संविधान सभा से शुरू होने वाली 75 साल की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर राज्यसभा में चर्चा में भाग लेते हुए खरगे ने देश में बेरोजगारी और मणिपुर में जातीय हिंसा के मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधा।

- विज्ञापन -

Latest News