पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में राम लखन पथ पर अचानक फायरिंग की घटना हुई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश करने जुट गई है। साथ ही पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। हालांकि दबिश के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपराधी घर में छिपे
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो अपराधी एक घर में छिप गए। पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और अपराधियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन अपराधियों ने पुलिस की बात नहीं मानी और उन्होंने पुलिस पर भी गोली चला दी।
पुलिस का बड़ा एक्शन
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 5 थानों की टीम को बुलाया। साथ ही, पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मामले की निगरानी खुद पटना सदर एएसपी कर रहे हैं।
इलाके में दहशत का माहौल
अचानक हुई इस फायरिंग से स्थानीय लोग डर गए। पुलिस ने सभी लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी। चारों तरफ पुलिस की घेराबंदी के कारण सड़कें भी खाली हो गईं।
पुलिस कर रही सरेंडर कराने की कोशिश में जुटी
अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि घर में कितने अपराधी छिपे हुए हैं। पुलिस लगातार उन्हें सरेंडर करने के लिए कह रही है, लेकिन अपराधी हथियार डालने को तैयार नहीं हैं।
पुलिस ने की कड़ी घेराबंदी
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पुलिसकर्मियों को हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर तैनात किया गया है, ताकि अपराधी किसी भी तरह से भाग न सकें। पुलिस बार-बार अपराधियों से अपील कर रही है कि वे आत्मसमर्पण कर दें, लेकिन अब तक वे झुकने को तैयार नहीं हैं।