धुरी (सूरज) : धुरी में दोहला रेलवे फाटक के पास बने बगलामुखी मंदिर के पुजारियों द्वारा एक 33 साला नौजवान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एक 33 साला नौजवान सुदीप कुमार, पुत्र गुरिंदर कुमार जो की धुरी का रहने वाला था, उसका दोहला रेलवे फाटक के पास बने बगलामुखी मंदिर के पुजारियों की द्वारा कत्ल करके मंदिर में बने हुए हवनकुंड के नीचे दबा दिया गया।
थाना सिटी धुरी के थाना प्रभारी सौरभ सभरवाल ने जानकारी देते हुए कहा के सुदीप कुमार के पारिवारिक मेंबरों द्वारा थाना सिटी धुरी को पिछले दिनाें रिपाेर्ट दर्ज कराई थी कि सुदीप कुमार जाे छोटे बच्चों को पंडित विद्या सिखाता था और 2 तारीख को जब घर नहीं आया ताे घरवालों ने मंदिर में जाकर पूछा तो मंदिर के पंडित परमानंद ने बताया की वो 2 दिन से मंदिर नहीं आया हैं। इसके बाद पुलिस ने मंदिर के पंडित परमानंद से पूछताछ की तो उन्हें उसकी बाताें पर शक हुआ और पंडित काे थाने में ले आए, जिसके बाद पंडित परमानंद ने सुदीप कुमार के कतल की बात खुद कबूल की। पंडित परमानंद ने खुद बताया कि उन्हाेंने सुदीप कुमार का कत्ल करके शव काे हवनकुंड के नीचे दबा दिया हैं।
इसके बाद थाना सिटी पुलिस धुरी के प्रभारी सौरव सभरवाल ने हवनकुंड के नीचे दबाई लाश को निकाला और पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया हैं। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा के मंदिर बगलामुखी के पुजारी परमानंद और मुख पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज करके अगली करवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा के किसी भी दोषी को बक्शा नही जाएंगा।
दूसरी तरफ जब ये बात धुरी के लोगों के पास पहुंची तो वह थाना धुरी में भारी संख्या में पहुंच गए। देर रात तक वह वहीं पर बैठे रहे। उनका कहना था की जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं की जाती तब तक हम वहीं पर बैठे रहेंगे।