दिल्ली जाने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयानः- ‘कुछ मांगने के बजाय मैं मरना बेहतर समझूंगा’

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बहुत शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों के करीब एक हफ्ते बाद बीजेपी ने अपने नए सीएम का एलान कर ही दिया। वहीं बीजेपी ने चौंकाते हुए विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने.

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बहुत शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों के करीब एक हफ्ते बाद बीजेपी ने अपने नए सीएम का एलान कर ही दिया। वहीं बीजेपी ने चौंकाते हुए विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया। हालांकि, मुख्यंत्री के तौर पर शिवराज सिंह का नाम लिया जा रहा था, लेकिन सारे कयास धरे के धरे रह गए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति और विकास की नई ऊँचाई छुएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज मेरे मन में संतोष का भाव है। शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के पीछे लाडली बहन योजना की भी बात कही है।

इसी बीच मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस की। शिवराज की ज्यादा बातें तो इस दौरान विदाई भाषण की तरह रही लेकिन उनके दो बयान राजनीति जानने-समझने वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। शिवराज ने कहा कि मैं अपने लिए मांगने से बेहतर है, मरना पसंद करुंगा। ये पूछे जाने पर कि क्या वह छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बारे में कोई फैसला नहीं करता। शिवराज ने आगे कहा कि एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।

- विज्ञापन -

Latest News