Viral Sadhvi Harsha Richhariya : प्रयागराज में महाकुंभ की शुरूआत हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं और इस भव्य महाकुंभ में शामिल हो रहे है। हर कोई इस महाकुंभ का आंनद ले रहा और भक्ति भाव में खोया है। अब वो चाहे IIT वाले बाबा हो या सिर पर खेतरी बीज वाले बाबा हर कोई इन दिनों महाकुंभ की नगरी में खोया हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ की एक महिला साध्वी की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिन्हे “सबसे सुंदर साध्वी“ का नाम दिया गया है। हर कोई इनके लुक को पसंद कर रहा और सबसे सुंदर साध्वी का टैग दे रहा है। तो चलिए जानते है कि आखिर कौन है ये “सबसे सुंदर साध्वी”….
साध्वी के साथ साथ इन्फ्लुएंसर भी है हर्षा रिछारिया
महाकुंभ से वायरल इस साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया बताया जा रहा है जो भोपाल (मध्य प्रदेश) की रहने वाली हैं, फ़िलहाल अभी ये उत्तराखंड में रह रही हैं।
हर्षा रिछारिया को हर कोई पसंद कर रहा है। आपको बता दे कि हर्षा रिछारिया पहले एंकरिंग किया करती थीं। फिर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनीं। अब महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंची हैं। गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला और साध्वी के लुक में इन दिनों बहुत वायरल हो रही है। मिली जानाकरी के अनुसार हर्षा ने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज का शिष्य बताया है और ये निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं। खुद को साध्वी कहने वाली हर्षा एक सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर भी है। इनके सोशल मीडिया पर 13 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिसमे से इन्होने खुद केवल 146 लोग ही फॉलो किया है। बता दे जिनमें आधे से ज्यादा साधू-सन्यासी लोग ही शामिल है।
सबसे सुंदर साध्वी यूट्यूब पर ही हैं खूब वायरल
हर्षा इंस्टाग्राम पर एक्टिव होने के साथ साथ यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, इनके यूट्यूब चैनल का नाम Traveler Harsha है जिसपर ये ट्रैवल बोल्लिंग करती है। बात करे इनके सब्सक्राइबर की तो अभी तक इनके यूट्यूब चैनल पर कुल 2 लाख 21 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
हर्षा ने कहा, ‘साध्वी का टैग सही नहीं है’, मैं कोई साध्वी नहीं हूं
हालांकि हर्षा ने ‘सबसे सुंदर साध्वी’ टैग के मिलने पर आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि आप मुझे हर्षा ही कहिए, महाकुंभ में आते ही मेरे लुक को देख कर मुझे साध्वी का टैग दे दिया गया है, जो फिलहाल सही नहीं है, आगे उन्होंने कहा कि मैंने साध्वी के लिए कोई दीक्षा भी नहीं ली है। बता दे कि उनका कोई संस्कार नहीं हुआ है। वो केवल एक साधारण शिष्या है। जिन्होंनेबस गुरु मंत्र लिया है, जिसके साथ वो साधना करती हूं। “