1 अप्रैल से बढ़ सकता है एक्सप्रैस-वे व नैशनल हाईवे पर टोल टैक्स

नई दिल्ली : नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) एक्सप्रैस-वे और नैशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत 1 अप्रैल से एनएचएआई टोल दरों में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकती है। गौरतलब है कि वर्तमान में एक्सप्रैस वे पर 2.19.

नई दिल्ली : नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) एक्सप्रैस-वे और नैशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत 1 अप्रैल से एनएचएआई टोल दरों में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकती है। गौरतलब है कि वर्तमान में एक्सप्रैस वे पर 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसमें अब 10 फीसदी की वृद्धि की जाएगी। 25 मार्च तक सभी पीआईयू से संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद 1 अप्रैल से इन्हें लागू किए जाने की संभावना है। कार और हल्के वाहनों के लिए टोल दरों में 5 फीसदी की वृद्धि होगी, भारी वाहनों के टोल टैक्स में 10 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।

- विज्ञापन -

Latest News