यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू, सभी छात्र CCTV के रहेंगे निगरानी में

उत्तर प्रदेश। यूपी बोर्ड की परीक्षा आज यानि 22 फरवरी से शुरू हो गई। शुरु हुई बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली सुबह 8.30 से 11.45 तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे समाप्त होगी। परीक्षा केंद्र सुबह ही छात्र अपने समय से पहुंच गए। परीक्षा का पहला दिन.

उत्तर प्रदेश। यूपी बोर्ड की परीक्षा आज यानि 22 फरवरी से शुरू हो गई। शुरु हुई बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली सुबह 8.30 से 11.45 तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे समाप्त होगी। परीक्षा केंद्र सुबह ही छात्र अपने समय से पहुंच गए। परीक्षा का पहला दिन होने के कारण अभिभावक भी अपने बच्चों को उनके स्कूल के केंद्र तक छोड़ने के लिए पहुंचे थे। वहीं प्रदेश सरकार और यूपी बोर्ड नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं। परीक्षा केंद्रों में और नकल करने वालों पर निगाह रखने के लिए प्रयागराज यूपी बोर्ड में बनाए गए विशेष कमांड सेंटर से सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है।

वहीं, परीक्षा के पहले दिन सेंटर पर पहुंचने वाले छात्रों ने कहा कि हमारी परीक्षा का पहला दिन है। हमने तैयारी की है लेकिन थोड़ा सा डर है। घऱ से माता-पिता का आशीर्वाद लेकर आए हैं। उम्मीद है पेपर अच्छा होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी यानी आज से शुरू हो गई है । यह परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूर्ण होकर 9 मार्च को समाप्त होगी।

- विज्ञापन -

Latest News