Weather: दिल्ली सहित पूरे NCR में छाया घने कोहरे का चादर, बारिश का भी अलर्ट

आईएमडी के ताजा जानकारी के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Weather : उत्तर भारत में जहाम सर्दी का सितम जारी है वहीं कोहरे के बीच सूरज की आंख मिचौली भी खूब चल रही है। एक दिन चटक धूप निकल रही है तो उसके अगले दिन कोहरे की चादर छा जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही घने कोहरे की चादर फैली हुई है। इससे विजिबिलिटी कम हो गई है। दृश्यता का स्तर कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर इसका असर काफी पड़ रहा है। आईएमडी के ताजा जानकारी के मुताबिक आज न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

बर्फीली ठंड से कुछ मिलेगी राहत
जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ज्यादातर इलाकों में गलन होने से काफी ठंड महसूस की गई। न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है और 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक अगले तीन दिनों तक कहीं कम तो कहीं ज्यादा घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की भविष्यवाणी की है, लेकिन सुबह के वक्त घना कोहरा जारी रह सकता है।

दिल्ली में हो सकती है बारिश
बुधवार को दिल्ली के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बरसात की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। गुरुवार को भी बूंदाबांदी होने की आशंका जताई गई थी। बताया गया है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

- विज्ञापन -

Latest News