WPL 2024, MI vs GG Women, 16th Match: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को सात विकेट से दी मात

आज महिला प्रीमियर लीग का 16वां मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

WPL 2024, MI vs GG Women, 16th Match: आज महिला प्रीमियर लीग का 16वां मैच गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि टीम इस मुकाबले में मुंबई को मात देकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल करने में कामयाब होगी। एमआई छह मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि गुजरात को सिर्फ एक जीत मिली है। आज अगर गुजरात इस मैच में जीत दर्ज करने में नाकाम रहती है तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

महिला प्रीमियर लीग के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से गुजरात जाएंट्स को मात देकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। टीम ने दिल्ली को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। वहीं, गुजरात की टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर हो गई है। छह मैचों में बेथ मूनी के नेतृत्व वाली टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई। दो अंक और -1.111 के नेट रनरेट के साथ गुजरात आखिरी स्थान पर बनी हुई है।  

गुजरात ने दिया 191 रन का लक्ष्य

महिला प्रीमियर लीग को 16वें मैच में गुजरात जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 191 रन का लक्ष्य तैयार किया है। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 190 रन बनाए। गुजरात की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई थी। टीम को पहला झटका लौरा के रूप में लगा जो सिर्फ 13 रन बना सकीं। इसके बाद मोर्चा दयालन हेमलता ने संभाला। कप्तान बेथ मूनी के साथ मिलकर धाकड़ बल्लेबाज ने शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 121 रन की पार्टनरशिप हुई।

मूनी आठ चौकों और तीन छक्के की मदद से 66 रन बनाने में कामयाब हुईं जबकि दयालन ने नौ चौके और दो छक्के की मदद से 74 रन बनाए। यह इस सीजन में उनकी पहली अर्धशतकीय पारी है।14वें ओवर में मिले इस झटके के बाद गुजरात का बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता दिखा। फीबी ने तीन, एश्ले गार्डनर ने एक, कैथरान ब्राइस ने सात, स्नेह राणा ने एक रन बनाया। वहीं, भारती फुलमाली 21 रन और तनुजा बिना कोई रन बनाए नाबाद रहीं। मुंबई के लिए साइका इशाक ने दो विकेट लिए जबकि हेली, शबनिम, पूजा वस्त्राकर और सजीवन सजना को एक-एक विकेट मिला है।   


दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात जाएंट्स: लाउरा वोल्वार्ड्ट,  बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फीबी लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, भारती फुलमाली, कैथराइन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम शकील।

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नताली सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, शबनिम इस्माइल, साइका इशाक।

- विज्ञापन -

Latest News