कपूरथला सेंट्रल जेल से तलाशी के दौरान 7 मोबाइल, सिम कार्ड्स, बैटरी व अन्य सामान बरामद

कपूरथला: पंजाब की जेलों से लगातार मोबाइल फोन और अन्य चीजें बरामद होने का मामला आ रहा है। इसके बावजूद सरकार इस विषय पर गंभीर नहीं दिख रही है। हर बार सरकार की ओर से ये दावे किए जाते हैं कि पंजाब की जेलों में पहले से ज्यादा सख्ती की गई है, लेकिन इन दावों.

कपूरथला: पंजाब की जेलों से लगातार मोबाइल फोन और अन्य चीजें बरामद होने का मामला आ रहा है। इसके बावजूद सरकार इस विषय पर गंभीर नहीं दिख रही है। हर बार सरकार की ओर से ये दावे किए जाते हैं कि पंजाब की जेलों में पहले से ज्यादा सख्ती की गई है, लेकिन इन दावों की पोल तब खुलती है जब जेलों से इस तरह मोबाइल फोन तथा अन्य सामान बरामद किए जाते हैं। फिर एक बार कपूरथला की केंद्रीय जेल से मोबाइल फोन और इनसे संबंधित सामान बरामद हुआ है। वैसे यह जेल अक्सर सुर्खियों का विषय बनी रहती है क्योंकि इस जेल में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।

कपूरथला सेंट्रल जेल में बैरकों की तलाशी के दौरान मोबाइल फोन व अन्य चीजे बरामद की गई हैं। यह बरामदगी जेल प्रशासन द्वारा औचक तलाशी के दौरान हुई है, जिसमें 7 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड, 7 बैटरी, 1 चार्जर, 1 डाटा केबल, 1 ईयर फोन आदि बरामद किया गया है। इस संबंध में जेल प्रशासन ने कपूरथला के कोतवाली थाने में 8 आरोपियों के खिलाफ 52-a प्रीसन एक्ट के तहत 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 6 कैदी हैं और 2 हवालाती बताए जा रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि जेलों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कैसे हो रहा है यह बड़ा सवाल है कि या तो सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है या फिर जेल प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News