विज्ञापन

AP Inter Results 2025 : आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट, इस डायरेक्ट Link से करें चेक

AP Inter Results 2025 check from direct link ; नेशनल डेस्क : आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (BIEAP) ने आज, 12 अप्रैल 2025, को इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए है वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से रिजल्ट देख सकते.

- विज्ञापन -

AP Inter Results 2025 check from direct link ; नेशनल डेस्क : आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (BIEAP) ने आज, 12 अप्रैल 2025, को इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए है वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से रिजल्ट देख सकते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

resultsbie.ap.gov.in

व्हाट्सएप से रिजल्ट ऐसे पाएं

वहीं अगर आपका वेबसाइट स्लो हो या काम न करे, तो छात्र BIEAP की “मन मित्रा” सेवा के ज़रिए WhatsApp पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको 9552300009 नंबर पर “Hi” भेजें
इसके बाद निर्देशों का पालन करें और अपना हॉल टिकट नंबर भेजकर रिजल्ट पाएं।

परीक्षा की तारीखें…

  • प्रथम वर्ष: 1 मार्च से 19 मार्च 2025
  • द्वितीय वर्ष: 3 मार्च से 20 मार्च 2025

 ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट चेक:

  1. resultsbie.ap.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  2. “AP Intermediate Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. अपना रोल नंबर / हॉल टिकट नंबर दर्ज करें
  4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा
  5. उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें

 ज़रूरी सलाह

  • अपना हॉल टिकट नंबर पहले से तैयार रखें
  • साइट पर ज्यादा लोड होने से पहले लॉगिन कर लें
  • रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट और स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा

Latest News