जंतर-मंतर पर पहलवानों-पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई

नई दिल्ली: प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच जंतर-मंतर पर बुधवार की शाम हाथापाई हो गयी। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया और उनमें से कुछ को पुलिस वालों ने पीटा। वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए.

नई दिल्ली: प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच जंतर-मंतर पर बुधवार की शाम हाथापाई हो गयी। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया और उनमें से कुछ को पुलिस वालों ने पीटा। वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, केंद्र सरकार अपने पुलिस अधिकारी का मेडिकल टेस्ट कराने से बचेगी। महिला पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत है और उसने महिला पहलवान से बदसलूकी की। कितनी शर्म की बात है।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी केंद्र सरकार ने जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ अच्छा नहीं किया। क्या हमारी बहन-बेटी मिट्टी पर सोएंगी? क्या उनके पास फोल्डिंग बेड भी नहीं होगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घमंड जल्द ही टूटेगा। उधर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत फोलिं्डग बेड लेकर प्रदर्शन स्थल पर आ गए। बीच-बचाव करने पर समर्थक ट्रक से बेड निकालने के प्रयास में आक्रामक हो गए। इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ जिसमें श्री भारती को दो अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया।

- विज्ञापन -

Latest News