उत्तराखंड डेस्क : 6 अप्रैल (रविवार) की रात, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर गांव स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।
#WATCH हरिद्वार: कल केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। घटना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 1 व्यक्ति घायल है। pic.twitter.com/QpgUFULJE1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2025
फैक्ट्री में फंसे हुए थे मजदूर
बता दें कि बताया जा रहा है कि जब आग लगी, उस समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। इन मजदूरों के फंसे होने की खबर भी आई है। फिलहाल, अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है, और इन फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।
आग बुझाने के प्रयास जारी
वहीं इस पूरे मामले पर हरिद्वार के एसपी पंकज गैरोला ने बताया कि आग के बाद एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने का काम लगातार जारी है, और पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि आग को जल्दी से जल्दी बुझाया जा सके और कोई और जनहानि न हो।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand | A fire, which broke out in a chemical factory yesterday, has been extinguished today. Forensic team present at the spot. pic.twitter.com/Ex9BSuB6o3
— ANI (@ANI) April 7, 2025
आग के कारणों की जांच शुरू
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस पर जांच कर रहे हैं। फैक्ट्री में केमिकल्स होने के कारण आग फैलने में ज्यादा समय नहीं लगा और इसने एक बड़ी तबाही का रूप ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, और आग पर काबू पाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। बचाव कार्य जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरी तरह से स्थिति को काबू में कर लिया जाएगा।