SGPC द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने और हरियाणा सरकार और राम रहीम को भेजा नोटिस

चंडीगढ़: डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ पैरोल मामले में एसजीपीसी ने एक याचिका दायर की थी। इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है। बता दें कि एसजीपीसी की याचिका में कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने राम रहीम को 40.

चंडीगढ़: डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ पैरोल मामले में एसजीपीसी ने एक याचिका दायर की थी। इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि एसजीपीसी की याचिका में कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने राम रहीम को 40 दिन का पैरोल देकर सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन किया है। डेरा प्रमुख पर यौन शोषण, हत्या के अलावा पंजाब में भी कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज है। उसके बावजूद उसे बार-बार पैरोल दी जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News