फाजिल्का: भारत-पात सीमा पर आए दिन ड्रोन की हलचलें देखने को मिल रही हैं। वहीं, अब बीएसएफ को भारत-पाक से सटे फाजिल्का बॉर्डर के गांव चूड़ीवाला चिश्ती के पास रात करीब 12 बजे ड्रोन की हलचल दिखाई दी। इतना ही नहीं उन्हें दूसरी तरफ से चार अज्ञात लोग भी दिखाई दिए। ऊंची उड़ान में उड़ रहे ड्रोन पर बीएसएफ द्वारा फायरिंग की गई जिसके बाद वह पाकिस्तान की तरफ वापिस चला गया और चारों अज्ञात लोग भी भाग गए। इस दौरान बीएसएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 3 पैकेट हेरोइन जब्त किए। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को इन तीन पैकटों में से 9 पैकेट हेरोइन मिली जिनका वजन 7 किलो 500 ग्राम, एक पिस्टल 2 मैगजीन और 50 गोलियां 9mm बरामद हुई हैं।
During search of the area, 3 pkts were recovered. On opening 3 pkts, #BSF recovered 9 Pkts #Heroin (Gross wt- 7.5 kgs), 01 Pistol, 2 Magazines & 50 Rds of 9mm.
Vigilant Seema Praharis once again foiled the nefarious attempt of Anti-national elements.#BSFagainstDrugs#JaiHind pic.twitter.com/1mtTv4Mid6
— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) December 3, 2022