Kuldeep Dhaliwal ने सरकारी ऑफिस और चीनी मिलों में मारा छापा, गैर हाजिर कर्मचारियों को दी र्वानिंग

अमृतसर: ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने रंजीत एवैन्यू स्थित खेतीबाड़ी आफिस व बीडीपीओ वेरका, बीडीपीओ चौगावा में छापा मारा और ड्यूटी पर गैर हाजिर कर्मचारियों की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि सुधर जाए नहीं तो अगली बार ड्यूटी में गैरहाजिर हुए तो सस्पैंड कर दिए जाओगे। धालीवाल ने कहा कि कर्मचारी सुबह.

अमृतसर: ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल ने रंजीत एवैन्यू स्थित खेतीबाड़ी आफिस व बीडीपीओ वेरका, बीडीपीओ चौगावा में छापा मारा और ड्यूटी पर गैर हाजिर कर्मचारियों की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि सुधर जाए नहीं तो अगली बार ड्यूटी में गैरहाजिर हुए तो सस्पैंड कर दिए जाओगे। धालीवाल ने कहा कि कर्मचारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी ड्यूटी पर हाजिर रहे। धालीवाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि लोग दूर-दूर से अपना काम करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों में पहुंचते हैं और अधिकारियों व कर्मचारियों के न होने पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसका असर सरकार की छवि पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों को पारदर्शी और भरष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी सरकार भरष्टाचार पर जीरो टॉलरैंस की नीति के तहत काम कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News