लूट का विवरण
वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि यह घटना 11 फरवरी को बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल ग्रीन में हुई थी। इस दिन 6 लोग होटल में घुसे और एके-47 राइफल के बल पर होटल के मालिक से साढ़े 8 हजार रुपये और कुछ मोबाइल लूट लिए। होटल के मालिक लव गर्ग ने पुलिस को बताया कि सभी बदमाश मुंह ढककर आए थे और उन्होंने एके-47 के साथ लूट को अंजाम दिया।
CCTV में कैद हुई लूट की घटना
दरअसल, होटल मालिक लव गर्ग के मुताबिक, बदमाशों ने मुंह ढककर होटल में घुसते ही लूटपाट शुरू कर दी। लूट की पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे पुलिस ने जांच में इस्तेमाल किया। इस वीडियो में एक बदमाश चादर ओढ़े हुए था और उसके नीचे हथियार छुपा हुआ था। जैसे ही वो होटल में घुसा, उसने हथियार निकाला और लूट शुरू कर दी। पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
#WATCH | Bathinda, Punjab: An encounter broke out between miscreants and Punjab police in the Bhucho Mandi area of the Bathinda district.
Bathinda SP Narinder Singh says, “On March 11, unknown miscreants looted money and mobile from the owner of Hotel Green… We formed several… pic.twitter.com/euaafGCB0t
— ANI (@ANI) March 14, 2025
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड किया। जैसे ही आरोपियों ने पुलिस को देखा, उन्होंने एके-47 से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और कुछ समय में सभी आरोपियों को पकड़ लिया। इस मुठभेड़ में एक आरोपी, सतवंत सिंह, के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी गिरफ्तार, एके-47 बरामद
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने बताया कि सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही एके-47 राइफल भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में से दो सैन्यकर्मी हैं। उनकी पहचान सुनील और गुरदीप के रूप में हुई है। सुनील मुक्तसर का निवासी है, जबकि गुरदीप मोगा का निवासी है। जांच में यह खुलासा हुआ कि सुनील ने अपनी ड्यूटी के दौरान एके-47 राइफल चोरी की थी और फिर 11 फरवरी को होटल में लूट की योजना बनाई थी।
SP ने दी जानकारी
इस मामले में बठिंडा के एसपी नरिंदर सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने होटल ग्रीन के मालिक से पैसे और मोबाइल लूटे थे। इसके बाद पुलिस ने कई टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू की। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी सतवंत सिंह के पैर में गोली लगी और बाकी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सुनील और गुरदीप सेना में कार्यरत हैं और सुनील ने एके-47 राइफल चुराई थी। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।