देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: कृषि मंत्री जेपी दलाल

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत में हमें आजादी मिली है। हमें शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के योगदान को भूलना नहीं चाहिए।कृषि मंत्री श्री दलाल वीरवार को शहीदी दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव की.

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत में हमें आजादी मिली है। हमें शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों के योगदान को भूलना नहीं चाहिए।कृषि मंत्री श्री दलाल वीरवार को शहीदी दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में गांव प्रेमनगर में ग्राम पंचायत एवं शिक्षा समिति द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय में परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश पर कुर्बान होने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का बलिदान युवाओं के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने युवाओं को देश व समाज के प्रति समर्पित रहने को कहा। कृषि मंत्री श्री दलाल ने गांव के खेल क्लब को दो लाख रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को एक-एक हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की है।

ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई मांग पर कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि वे गांव प्रेम नगर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी, इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव प्रेम नगर नें चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के लिए जो जमीन दान की है, उसके बदले उनका हर संभव प्रयास होगा कि गांव में कोई न कोई एक ऐसा प्रोजेक्ट स्थापित हो, जिससे गांव में रोजगार बढ़े। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कृषि विभाग सेमग्रस्त भूमि व बरसात के मौसम में जलभराव का स्थायी समाधान कर रहा है। प्रेम नगर के खेतों में जलभराव या सेम की समस्या नहीं रहने दी जाएगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।

उन्होंने पंचायत से कहा कि वे 50 लाख रुपए तक के विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजें, उनको हर संभव पूरा करवाया जाएगा। प्रेम नगर उनके घर जैसा है, वे यहां आते रहेंगे। उन्होंने सरपंच राजेश बूरा द्वारा रखी गई गांव में पेयजल आपूर्ति, रास्तों को पक्का करवाने, चकबंदी का कार्य करवाने व शहीदी पार्क आदि की मांग को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने कृषि मंत्री श्री दलाल का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का एकमात्र माध्यम शिक्षा है। बच्चों को रोजगार परक शिक्षा हासिल करनी चाहिए। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।

कार्यक्रम में हेमंत कल्चरल एवं ड्रामा सोसायटी तथा स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश महता ,सीबीएलयू डीन सुरेश मलिक, पूर्णपुरा की पूर्व सरपंच रेखा, सेवानिवृत प्राचार्य राजकुमार व रमेश कुमार, अनूप सिंह मल्हान, एडवोकेट प्रिया लेघा, आजाद ढांडा, कार्यकारी अभियंता अजय राठी, डॉ. राज कुमार, जयपाल, स्कूल मुख्याध्यापक रिपू दमन सभ्रवाल, घुसकानी से जय भगवान, कमल सिंह व हवा सिंह सहित गांव प्रेम नगर व घुसकानी के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News