यमुनानगर के माडल टाउन स्थित आज एक महिला घर से जिम के लिए अपनी गाडी में स्वार होकर आई थी कि जैसे ही जिम से बाहर आई उससे पहले ही चार युवक उसकी फिराक में थे महिला के गाडी में बैठते ही तीन युवक जल्दी से महिला की गाडी में जबरन घुसे और उसको गाडी आगे ले जाने की बात कहने लगे इस बीच महिला के साथ धक्का मुक्की होनी शुरू हो गई महिला से जब खींचतान हुई तो महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया महिला के चिखने की आवाज सुनकर लोगो को गाडी की तरफ आते देख बदमाश गाडी से बाहर निकलकर भाग खडे हुए और लोगो ने पीछा करते हुए एक किडनेपर को पकड लिया वही सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगो के द्वारा पकडा गए।
आरोपी को लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया बता दे कि महिला व्यपारिक घराने की थी और उसकी फिराक में यह लोग काफी देर तक उसका जिम से बाहर आने के लिए इंतजार भी कर रहे थे यह पूरा वाक्य जिम के सामने लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया फिल्हाल पुलिस पकडे गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके तीन साथियों को पकडने के लिए पुलिस ने टीमो का गठन कर जगह जगह दबिश देनी भी शुरू कर दी है हालाकि हमलावरो का क्या मकसद किडनेपिंग को लेकर रहा इसके बारे में अभी पुलिस खुलकर नही बता रही लेकिन महिला कि हिम्मत के आगे आज बदमाश यहा भाग खडा हुए तो वही एक बदमाश पुलिस की गिरफत में भी आ गया अब पुलिस की पुछताछ में किडनेपिंग को लेकर क्या खुलासा होता है यह तीनों आरोपियों की गिरफतारी के बाद बिलकुल साफ हो जाएगा।