लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव लीक हुआ है। एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में रेडियोएक्टिव एलिमेंट मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद कार्गो एरिया को खाली करा लिया गया है। मौके पर NDRF-SDRF की टीम पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक 2 कर्मचारी बेहोश हो गए हैं। 1.5 किमी का एरिया खाली कराया गया है।
मिली जानकीर के मुताबिक एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लखनऊ से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स में कैंसर की दवाएं भेजी जा रही थीं। इसी दौरान लगेज जांच के दौरान बीप सुनाई दी। दवा का बॉक्स खोल दिया गया। उसको सुरक्षित करने में जिस रेडियो एक्टिव मटेरियल का इस्तेमाल होता है वो लीक हो गया। मौके पर दो कर्मचारी बेहोश हो गए, यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कैंसर की दवा से इसके लीक होने की पुष्टि की है।