Adani Enterprises’की इकाई ने Barclays, Deutsche Bank से 39.4 करोड़ डॉलर जुटाए 

नई दिल्ली: अडाणी एंटरप्राइजेज की शाखा अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज ने बार्कलेज पीएलसी और डॉयचे बैंक से बृहस्पतिवार को 39.4 करोड़ डॉलर (3,231 करोड़ रुपए) जुटाए। अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को बयान में बताया कि इस कोष का उपयोग कंपनी की एकीकृत सौर मॉड्यूल विनिर्माण इकाई की कार्यशील पूंजी.

नई दिल्ली: अडाणी एंटरप्राइजेज की शाखा अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज ने बार्कलेज पीएलसी और डॉयचे बैंक से बृहस्पतिवार को 39.4 करोड़ डॉलर (3,231 करोड़ रुपए) जुटाए। अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को बयान में बताया कि इस कोष का उपयोग कंपनी की एकीकृत सौर मॉड्यूल विनिर्माण इकाई की कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

बयान के अनुसार, अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (अनिल) ने बार्कलेज पीएलसी और डॉयचे बैंक से 39.4 करोड़ डॉलर जुटाए। कंपनी ने कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लि. सबसे बड़े एकीकृत हरित हाइड्रोजन कारोबारों में से एक का परिवेश तैयार कर रही है। इसमें सौर मॉड्यूल और पवन चक्की विनिर्माण भी शामिल है।

 

- विज्ञापन -

Latest News