Auto Expo 2023 : Electric Auto Iblu Rosie और Electric Bicycle Iblu Spin हुए लांच, जानिए फीचर्स

ग्रेटर नोएडाः इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बनाने वाली कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने ईवी रिटेल के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा करते हुए आज ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक ऑटो (एल5एम) इबलु रोजी और इलेक्ट्रिक बाइसिकल इबलु स्पिन को लॉन्च किया। कंपनी के सीईओ हैदर खान ने इसको लाँच करते हुये कहा कि इबलु रोज़ी (एल5एम).

ग्रेटर नोएडाः इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बनाने वाली कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने ईवी रिटेल के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा करते हुए आज ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक ऑटो (एल5एम) इबलु रोजी और इलेक्ट्रिक बाइसिकल इबलु स्पिन को लॉन्च किया। कंपनी के सीईओ हैदर खान ने इसको लाँच करते हुये कहा कि इबलु रोज़ी (एल5एम) सुरक्षा, आराम और परफॉर्मेंस से जुड़ी जरुरतों को पूरा करने के लिये डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, यह ई-ऑटो डीसीपीडी बॉडी वाला है, जिस पर जंग और तेज आघात का असर नहीं होता है। 200एएच लि-आयन बैटरी के साथ यह एक बार चार्ज होने पर 165 किलोमीटर चल सकता है। इसमें श्रेणी में आराम और सुरक्षा के लिए पीछे की ओर सस्पेंशन, तीनों पहियों पर हाइड्रोलिक ब्रेक्स, बेहतर दिखाई पड़ने के लिये ड्यूअल हेडलैम्प और इग्निशिन चालू होने पर दुर्घटना रोकने के लिये पार्क स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह 3 साल/ 80000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है और प्रति किलोमीटर केवल 50 पैसे खर्च आता है। यह पीयू फोम सीटों, ठोस अत्याधुनिक संरचना और पैर रखने के लिये अतिरिक्त जगह जैसे फीचर्स के साथ आरामदायक और सुरक्षित यात्र सुनिश्चित करना चाहता है। यह ई-ऑटो रिजनरेटिव ब्रेकिंग से भी लैस है। उन्होंने कहा कि इबलु स्पिन इलेक्ट्रिक बाइसिकल है, जिसमें सभी की आसान और आरामदायक यात्राओं के लिए यूनिसेक्स डिजाइन, आधुनिक और स्टाइलिश लुक्स और मजबूत फ्रेम है।

इस इलेक्ट्रिक बाइसिकल की पेशकश बैटरी के तीन विकल्पों में होगी- 6एएच, 12 एएच और 18एएच और तीन वैरिएंट्स के लिये ड्राइ¨वग की रेंज 25 से लेकर 65 किलोमीटर तक होगी। इसमें ओवर और अंडर-वोल्टेज प्रोटेक्शन और एक पोर्टेबल चार्जिंग फैसिलिटी भी होगी। इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक्स हैं और आगे एक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी है। यह इलेक्ट्रिकल बाइसिकल मोटर, साइकल चेसिस फ्रेम, फ्रंट सस्पेंशन और ब्रेक पैड पर 1 साल की वारंटी और बैटरी तथा चार्जर पर 3 साल की वारंटी के साथ आएगी।

उन्होंने कहा कि ‘गोदावरी इलेक्ट्रिक में हम उच्च-गुणवत्ता के, ज्यादा परफॉर्मेंस वाले ई-वाहन पेश करते हुए यातायात के स्थायी समाधानों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और इबलु रोजी तथा इबुल स्पिन, दोनों ही इस दिशा में पहला कदम हैं। अपने नाम के अनुसार ही दोनों उत्पादों का मकसद वायु प्रदूषण का मुकाबला करना और एक स्थायी समाज के निर्माण में योगदान देना है। दोनों उत्पाद सुरक्षा, आराम और परफॉर्मेंस के उच्चतम मानकों के अनुरुप हैं, क्योंकि गोदावरी में हम इससे कम पर नहीं मानते हैं। हम इन उत्पादों की शानदार सफलता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’

इबलु रोज़ी की बुकिंग आज से शुरु हो गई है। इबलु रोज़ी की कीमत 339,999 रुपए (एक्स-शोरुम) रखी गई है। पहले चरण में यह 7 राज्यों की 25 डीलरशिप पर उपलब्ध होगा और फिर धीरे-धीरे देश में अन्य हिस्सों में पहुँचेगा। कंपनी इस महीने के अंत में इबुल रोज़ी की डिलीवरी शुरु करेगी। इबलु स्पिन के लिये बुकिंग जनवरी 2023 में शुरु होंगी और उसके वैरिएंट्स की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपए तक रखी गई है। पहले चरण में यह 7 राज्यों की 25 डीलरशिप पर उपलब्ध होगी और फिर धीरे-धीरे देश के अन्य भागों में पहुँचेगी। कंपनी इस महीने के अंत में डिलीवरी शुरु करेगी। कंपनी इस महीने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार में अपना परिचालन शुरु कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News