ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में कॉरपोरेट वित्तपोषण पहली छमाही में 55 प्रतिशत घटकर सात अरब डॉलर पर: रिपोर्ट

नयी दिल्ली: दुनिया में ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में कॉरपोरेट वित्तपोषण इस कैलेंडर साल की पहली छमाही जनवरी-जून में 55 प्रतिशत घटकर 7.1 अरब डॉलर रहा।शोध कंपनी मेरकॉम कैपिटल ने कहा कि बीते वर्ष इसी अवधि में कॉरपोरेट वित्तपोषण के जरिये 15.8 अरब डॉलर जुटाये गये थे।यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब दुनिया के कई.

नयी दिल्ली: दुनिया में ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में कॉरपोरेट वित्तपोषण इस कैलेंडर साल की पहली छमाही जनवरी-जून में 55 प्रतिशत घटकर 7.1 अरब डॉलर रहा।शोध कंपनी मेरकॉम कैपिटल ने कहा कि बीते वर्ष इसी अवधि में कॉरपोरेट वित्तपोषण के जरिये 15.8 अरब डॉलर जुटाये गये थे।यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब दुनिया के कई देश शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सजर्न के लक्षय़ को हासिल करने के लिये नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मेरकॉम कैपिटल ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘ऊर्जा भंडारण कंपनियों में कॉरपोरेट वित्तपोषण 2023 की पहली छमाही में 7.1 अरब डॉलर रहा। इसके लिये कुल 59 सौदे हुए। यह 2022 की पहली छमाही में जुटाये गये 15.8 अरब डॉलर के मुकाबले 55 प्रतिशत कम है।
उस दौरान 60 सौदों के जरिये यह राशि जुटायी गयी थी।’’ हालांकि, ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में कॉरपोरेट वित्तपोषण में 2023 की दूसरी तिमाही में तेजी आई। इस दौरान 32 सौदों के जरिये 4.9 अरब डॉलर जुटाये गये। यह तिमाही आधार पर 126 प्रतिशत अधिक है। वहीं सालाना आधार पर 67 प्रतिशत अधिक है। इस साल की पहली छमाही में ऊर्जा भंडारण में उद्यम पूंजी वित्तपोषण 27 प्रतिशत बढक़र 3.8 अरब डॉलर रहा जो 2022 की पहली छमाही में तीन अरब डॉलर था। इस साल की पहली छमाही में स्मार्ट ग्रिड से जुड़ी कंपनियों ने 33 सौदों के जरिये कॉरपोरेट वित्तपोषण के माध्यम से 1.8 अरब डॉलर जुटाये। यह पिछले साल इसी अवधि में जुटाये गये 1.1 अरब डॉलर से 64 प्रतिशत अधिक है।
- विज्ञापन -

Latest News