वित्त मंत्री ने कनाडाई पेंशन योजना निवेश बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात 

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कनाडाई पेंशन योजना निवेश बोर्ड (सीपीपीआईबी) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर देश के लिए पेंशन कोष की निवेश योजना के बारे में चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल सीपीपीआईबी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन ग्राहम की अगुवाई में आया था। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ह्लवार्ता.

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कनाडाई पेंशन योजना निवेश बोर्ड (सीपीपीआईबी) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर देश के लिए पेंशन कोष की निवेश योजना के बारे में चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल सीपीपीआईबी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन ग्राहम की अगुवाई में आया था। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ह्लवार्ता के दौरान सीपीपीआईबी के प्रतिनिधिमंडल ने निर्मला सीतारमण से अपने वैश्विक दृष्टिकोण, भारत में अपनी मौजूदा परियोजनाओं के साथ-साथ आगे की निवेश परियोजनाओं के बारे में बताया। ग्राहम ने देश में दीर्घकालिक निजी निवेश उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से पिछले कुछ साल में किए गए सुधारों की प्रशंसा की। बैठक में वित्त मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश अवसरों का जिक्र किया, जिनमें सीपीपीआईबी रुचि हो सकती है।
- विज्ञापन -

Latest News