हिंदुस्तान जिंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत घटकर 2,583 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली: वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) का खर्च बढ़ने से मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 11.78 प्रतिशत घटकर 2,583 करोड़ रुपये रह गया।कंपनी ने शुक्रवार को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के नतीजों की सूचना शेयर बाजार को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ.

नयी दिल्ली: वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) का खर्च बढ़ने से मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 11.78 प्रतिशत घटकर 2,583 करोड़ रुपये रह गया।कंपनी ने शुक्रवार को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के नतीजों की सूचना शेयर बाजार को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,928 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एचजेडएल की कुल आय भी साल भर पहले के 9,074 करोड़ रुपये से घटकर 8,863 करोड़ रुपये पर आ गई। हालांकि आलोच्य अवधि में कंपनी का व्यय मार्च, 2022 की तिमाही के 4,717 करोड़ रुपये से बढक़र 5,358 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने संदीप मोदी को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। मोदी की नियुक्ति 21 अप्रैल से प्रभावी होगी।

- विज्ञापन -

Latest News