Maruti का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएमआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 42 प्रतिशत बढक़र 2,671 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि बिक्री में सुधार, प्राप्तियां बेहतर रहने और अनुकूल.

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएमआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 42 प्रतिशत बढक़र 2,671 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि बिक्री में सुधार, प्राप्तियां बेहतर रहने और अनुकूल विदेशी मुद्रा विनिमय गतिविधियों से उसका मुनाफा बढ़ा है। एमएसआई ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आलोच्य तिमाही में शुद्ध बिक्री 26,749 करोड़ से बढक़र 32,060 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एमएसआई का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत शुद्ध लाभ 8,211 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 3,879 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 88,330 करोड़ रुपये से बढक़र 1,17,571 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 8,475 रुपये पर स्थिर रुख के साथ कारोबार कर रहा था।

- विज्ञापन -

Latest News