Facebook अकाउंट वेरीफाई को लेकर मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने किये बड़े बदलाव

फेसबुक एक जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसे लेकर जुकरबर्ग ने अब एक बड़ा एलान किया है कि फेसबुक पर किसी को भी आसानी से ब्लू टिक मिलना आसान हो जाएगा। इस हफ्ते फेसबुक द्वारा नया मेटा वेरिफाइड लॉन्च किया है जिसमें आप पैसे देकर ब्लू टिक और अकाउंट वेरिफाइड कर सकते हैं। बता.

फेसबुक एक जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसे लेकर जुकरबर्ग ने अब एक बड़ा एलान किया है कि फेसबुक पर किसी को भी आसानी से ब्लू टिक मिलना आसान हो जाएगा। इस हफ्ते फेसबुक द्वारा नया मेटा वेरिफाइड लॉन्च किया है जिसमें आप पैसे देकर ब्लू टिक और अकाउंट वेरिफाइड कर सकते हैं। बता दें कि ट्विटर को लेकर भी ऐसा ही ऐलान किया गया था, वहां भी एक तय राशि देकर ब्लू टिक पाया जा सकता है। फेसबुक द्वारा ब्लू टिक को लेकर बड़ा ऐलान काफी लंबे समय से चल रहा है।

बता दें के आप अपना अकाउंटबता बिना किसी सरकारी आइडी के वेरिफाइड नहीं कर सकते। अगर आप वेब और आइओएस प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड करना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग पैसे देने पड़ेंगे। बता दें के मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया है कि वेब पर हर महीना 11.99 डॉलर देने होंगे यानी कि 1000 रुपये के करीब और iOS वालों को $14.99 यानी कि 1,200 से ज्यादा देने होंगे।

इसके साथ ही जुकरबर्ग ने कहा कि अब इसकी सहायता से फर्जी अकाउंट वाली समस्या भी दूर हो जाएगी और हम लोग जल्द ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में इसी हफ्ते ये सर्विस शुरू करने जा रहे हैं, वहीं बाकी देशों में भी इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। इस अपडेट को लेकर सभी यूजर्स उत्सुक और काफी खुश भी हो गए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News