Gaming क्षेत्र में नियामक अनुशासन की आवश्यकता: Loko

नई दिल्ली: गेमिंग क्षेत्र में नियामक अनुशासन की वकालत करते हुए घरेलू गेम स्ट्रींमिग मंच लोको ने कहा कि मल्टीप्लेयर बैटल गेम पबजी के निलंबन का इस क्षेत्र पर सकारात्मक असर पड़ा है। लोको के संस्थापक अनिरुद्ध पंडिता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भारत में गेम कैसे पेश किए जाने चाहिए इस पर एमईआईटीवाई का बहुत.

नई दिल्ली: गेमिंग क्षेत्र में नियामक अनुशासन की वकालत करते हुए घरेलू गेम स्ट्रींमिग मंच लोको ने कहा कि मल्टीप्लेयर बैटल गेम पबजी के निलंबन का इस क्षेत्र पर सकारात्मक असर पड़ा है। लोको के संस्थापक अनिरुद्ध पंडिता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भारत में गेम कैसे पेश किए जाने चाहिए इस पर एमईआईटीवाई का बहुत स्पष्ट आदेश है। मुझे लगता है कि (पबजी) निलंबन इसका सबसे सही उदाहरण है।’’

गेमिंग क्षेत्र में विकास, विशेष रूप से कराधान पर पंडिता ने कहा कि दुनिया में प्रत्येक नियामक शक्ति या सरकार एक निश्चित तरीके से गेम को समझने और कर लगाने के चरणों से गुजरी है। अपने निवेशक बीजीएमआई-पैरेंट क्राफ्टन के बारे में पंडिता ने ‘‘भारत को उसका पसंदीदा गेम देने के लिए’’ कंपनी की नियमों का पालन करने के लिए सराहना की। पंडिता ने साथ ही बताया कि कंपनी की योजना पश्चिम एशिया और लैटिन अमेरिका में विस्तार करने की है।

- विज्ञापन -

Latest News