Netflix ने यूजर्स को दिया 500 वोल्ट का झटका, यहां पढ़ें कितना हुआ Plans का रेट

नई दिल्ली : नेटफ्लिक्स ने अपने यूज़र्स काे झटका देते हुए एक बार फिर अपने प्लान की कीमताें काे बढ़ा दिया हैं। नेटफ्लिक्स ने अपनी तीसरी तिमाही की आय रिपोर्ट काे साझा करते हुए स्ट्रीमिंग दिग्गज ने घोषणा कि हैं, कि कंपनी ने अब अपने बेसिक प्लान की कीमत $9.99 से बढ़ाकर $11.99 प्रति माह.

नई दिल्ली : नेटफ्लिक्स ने अपने यूज़र्स काे झटका देते हुए एक बार फिर अपने प्लान की कीमताें काे बढ़ा दिया हैं। नेटफ्लिक्स ने अपनी तीसरी तिमाही की आय रिपोर्ट काे साझा करते हुए स्ट्रीमिंग दिग्गज ने घोषणा कि हैं, कि कंपनी ने अब अपने बेसिक प्लान की कीमत $9.99 से बढ़ाकर $11.99 प्रति माह और अपने प्रीमियम प्लान की कीमत $19.99 से $22.99 प्रति माह कर दी है। जबकि, इस बढ़ोतरी का भारतीय यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नेटफ्लिक्स के $6.99 विज्ञापन-समर्थित प्लान और $15.49 स्टैंडर्ड टियर की कीमत तत्काल प्रभाव से वहीं रहेगी।

बड़ी खबरें पढ़ेंः 28 अक्टूबर को लगा रहा हैं साल का अंतिम चंद्रग्रहण, इन राशियाें काे मिलेगा राज याेग

जानकारी के लिए बता दें, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के बाजारों को ये वृद्धि प्रभावित करेगी। यूके और फ़्रांस में बेसिक और प्रीमियम योजनाओं की कीमतें भी बढ़ रही हैं, जबकि विज्ञापन-समर्थित और मानक योजनाएं अपरिवर्तित बनी हुई हैं। यूके में, बेसिक और प्रीमियम प्लान की कीमत क्रमशः £7.99 और £17.99 होगी, जबकि फ्रांस में ग्राहकों को बेसिक प्लान की कीमत 10.99€ और प्रीमियम प्लान की कीमत 19.99€ हो जाएगी।

बड़ी खबरें पढ़ेंः सावधान ! भारत में तेजी से फैल रहा हैं ये वायरस, मामले जानकर घर से निकलना कर देंगे बंद

नेटफ्लिक्स का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी से उसे अपनी कंटेंट लाइब्रेरी बढ़ाने, सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों के साथ साझेदारी करने, टीवी शो, फिल्मों और गेम में अधिक निवेश करने और और भी अधिक मूल्यवान व्यवसाय बनाने में मदद मिलेगी। नेटफ्लिक्स ने आखिरी बार जनवरी 2022 में अपनी कीमतें बढ़ाई थीं और जुलाई में नए और लौटने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए अपने $9.99 बेसिक विज्ञापन-मुक्त प्लान की पेशकश बंद कर दी थी, जिससे उन्हें विज्ञापनों से बचने के लिए अधिक भुगतान करना पड़ा।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बेहद खूबसूरत है पंजाब के इस दिग्गज नेता की बेटी, Social Media पर मचाया तहलका, देखें Photos 

नेटफ्लिक्स भारत को मूल्य वृद्धि से बचा रहा है। कंपनी अभी भी भारत में अपने उपयोगकर्ता आधार को बढ़ाने पर काम कर रही है, और उसने मूल्य-संवेदनशील और संभावित बड़े बाजार को अपनी मूल्य वृद्धि रणनीति से बाहर रखा है क्योंकि वह वहां अपने उपयोगकर्ता आधार का विस्तार करना जारी रख रही है।

- विज्ञापन -

Latest News