अब आ गया है एक ऐसा पैडस्टल Fan, जो काम करता है कूलर का और जगह लेता है पंखे बराबर

देश के तेजी से उभरते आधुनिक बीएलडीसी टैक्नोलॉजी युक्त पंखों के ब्रांड कुहल ने अब पंखे में ही कूलर जैसी ठंडी हवा और पानी से ठंडी ओस जैसा एहसास देने वाला क्रांतिकारी पंखा कुहल नैक्सटजेन डेजर्ट पंखा एक्सजेल एच1 पेश किया है।

नई दिल्ली: देश के तेजी से उभरते आधुनिक बीएलडीसी टैक्नोलॉजी युक्त पंखों के ब्रांड कुहल ने अब पंखे में ही कूलर जैसी ठंडी हवा और पानी से ठंडी ओस जैसा एहसास देने वाला क्रांतिकारी पंखा कुहल नैक्सटजेन डेजर्ट पंखा एक्सजेल एच1 पेश किया है।

ये पंखा देखने में आम पंखो की तरह एक स्टैंड वाला पैडस्टल फैन है, लेकिन इसकी खासियत है की ये कूलर को भी मात देता है और इस पंखे से उसी प्रकार हवा मिलती है जैसे की घर में लगाए गए बड़े डेसर्ट कूलर से, बस फर्क है तो इतना की ये एक पंखा है और घर के किसी भी कोने में थोड़ी सी जगह लेता है।

न तो कोई शोर और जिसमें न ही बार-बार पानी भरने का चक्कर है। कुहल नैक्सटजेन डेजर्ट पंखा एक्सजेल आपके कमरे को एयर कंडीशनर जैसी जबरदस्त ठंडक से भर देने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। आधुनिक बीएलडीसी मोटर और रिमोट कंट्रोल के साथ यह पंखा 65 फीसदी बिजली की बचत करता है।

- विज्ञापन -

Latest News