OnePlus ने लॉन्च किए अपने नए Earbuds, जानिए कीमत और Features के बारे में

वनप्लस क्लाउड 11 इवेंट में कंपनी ने अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो TWS ईयरफोन्स OnePlus Buds Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी 39 घंटे तक काम करती है। कंपनी ने इसमें MelodyBoost डुअल ड्राइवर्स का भी इस्तेमाल किया है। इसके हर ईयरबड्स में.

वनप्लस क्लाउड 11 इवेंट में कंपनी ने अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो TWS ईयरफोन्स OnePlus Buds Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी 39 घंटे तक काम करती है। कंपनी ने इसमें MelodyBoost डुअल ड्राइवर्स का भी इस्तेमाल किया है। इसके हर ईयरबड्स में 11mm + 6mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिया जा रहा है। आइए जानते है इसके कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में:

OnePlus Buds Pro 2 की कीमत भारत में 11,999 रुपये रखी गई है। इन ईयरबड्स को Arbor Green और Obsidian Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस डिवाइस का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है और सेल 14 फरवरी से शुरू होगी। आप OnePlus Buds Pro 2 को कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसको ई-कॉमर्स साइट Amazon India, Flipkart, Myntra, OnePlus Store ऐप और सेलेक्टेड पार्टनर स्टोर्स से भी बेचा जाएगा। इसके स्पेशल वैरिएंट को OnePlus Buds Pro 2R कहा गया है जिसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है और सेल मार्च में शुरू होगी।

इसमें ANC का भी सपोर्ट दिया गया है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये 48dB एक्सटर्नल नॉइज को ब्लॉक कर सकता है। इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है। इससे यूजर्स एम्बियंट साउंड को सुन सकते हैं। हर ईयरबड को लेकर कहा गया है कि बैटरी लाइफ 9 घंटे की है। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ ANC ऑन में 25 घंटे और ANC ऑफ के साथ 39 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया है। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए OnePlus Buds Pro 2 में IP55 रेटिंग दी गई है। इसकी फ्रीक्वेंसी 10Hz से 40,000Hz रेंज है। नए ईयरफोन्स में IMU सेंसर्स दिए गए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News