Paytm 37वें राष्ट्रीय खेलों की आधिकारिक प्रायोजक बनी

पणजी: पेटीएम ब्रांड के तहत कारोबार का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह गोवा में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों की आधिकारिक प्रायोजक है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया।कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (भुगतान) अभय.

पणजी: पेटीएम ब्रांड के तहत कारोबार का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह गोवा में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों की आधिकारिक प्रायोजक है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया।कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (भुगतान) अभय शर्मा ने कहा कि पेटीएम गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों की आधिकारिक प्रायोजक है।
 शर्मा ने कहा कि कंपनी आधिकारिक प्रायोजक बनने को लेकर उत्साहित है। वन97 कम्युनिकेशंस ने एक अन्य बयान में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम पेमेंट र्सिवसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) ने बिहार के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप बिहार के साथ एक समझौता किया है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौता ज्ञपन (एमओयू) के तहत पीपीएसएल पेटीएम स्टार्टअप टूलकिट के साथ स्टार्टअप को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद करेगी। यह टूलकिट भुगतान, बैंकिंग और वितरण में मदद करती है।
- विज्ञापन -

Latest News