विज्ञापन

IPO बाजार में होगी गहमागहमी, 13 कंपनियां 8,644 करोड़ जुटाने को ला रही निर्गम

नई दिल्ली: आईपीओ बाजार में अगले सप्ताह गहमागहमी देखने को मिलेगी। बजाज हाऊसिंग फाइनांस समेत 4 कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ला रही हैं। इसके जरिए कंपनियों की कुल 8,390 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इन 4 मुख्य आईपीओ के अलावा, 9 एसएमई अगले सप्ताह अपना पहला सार्वजनिक निर्गम लाने की तैयारी में जुटे हैं।.

नई दिल्ली: आईपीओ बाजार में अगले सप्ताह गहमागहमी देखने को मिलेगी। बजाज हाऊसिंग फाइनांस समेत 4 कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ला रही हैं। इसके जरिए कंपनियों की कुल 8,390 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इन 4 मुख्य आईपीओ के अलावा, 9 एसएमई अगले सप्ताह अपना पहला सार्वजनिक निर्गम लाने की तैयारी में जुटे हैं। इन लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) का कुल 254 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। कुल मिलाकर इन 13 कंपनियों की आईपीओ के जरिए 8,644 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। एक्विरस के प्रबंध निदेशक मुनीष अग्रवाल ने कहा कि आईपीओ बाजार में गतिविधियों के मामले में अगले 2 सप्ताह गहमागहमी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘हालांकि इससे लगता है कि बाजार में काफी तेजी है, हमारा मानना है कि आईपीओ लाने वाली कंपनियां स्थिति का लाभ उठाना चाहती हैं, जिनके पास सेबी की वैध टिप्पणियां और निवेशकों के मोर्चे पर अच्छा आकर्षण भी है।

वे आईपीओ लाने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय आंकड़ों का उपयोग करने का प्रयास कर रही हैं।’ मुख्य शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाले 4 आईपीओ में बजाज हाऊसिंग फाइनांस शामिल है। कंपनी ने लगभग 6,560 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। इसके अलावा, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स 1,100 करोड़ रुपए, क्रॉस लि. 500 करोड़ रुपए और टॉलिन्स टायर्स के 230 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। बजाज हाऊसिंग फाइनांस, क्रॉस लि. और टॉलिन्स टायर्स के आईपीओ आवेदन के लिए 9 सितंबर को खुलेंगे और 11 सितंबर को बंद होंगे जबकि पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। आर्केड डिवैल्पर्स 16 सितंबर को आईपीओ ला सकती है।

Latest News