YouTube ने ग्लोबल लैवल पर 10 करोड़ से ज्यादा म्यूजिक और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को किया पार

नई दिल्ली : गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने इस साल जनवरी तक ट्रायल सहित वैश्विक स्तर पर 100 मिलियन (10 करोड़) म्यूजिक और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को पार कर लिया है।

यूट्यूब में प्रोडक्ट के उपाध्यक्ष एडम स्मिथ ने कहा कि छोटी शुरुआत से लेकर 100 से ज्यादा देशों में 100 मिलियन के कम्युनिटी तक, हम अपने सब्सक्राइबर्स के सपोर्ट के लिए आभारी हैं। उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हम अपने ग्लोबल यूट्यूब कम्युनिटी को बैस्ट-इन-क्लास एक्सपीरियंस प्रदान करने पर फोकस कर रहे हैं।’

पिछले साल, यूट्यूब ने स्मार्ट टीवी और टैबलेट जैसे अलग-अलग डिवाइस पर यूट्यूब देखना जारी रखने की क्षमता जोड़ने सहित प्रीमियम प्लेबैक एक्सपीरियंस को बढ़ाया और 1080 पिक्सल एचजी का बेहतरीन वर्जन पेश किया।

स्मिथ ने कहा, ‘हमने नई जेनरेटिव एआई फीचर्स के साथ भी एक्सपेरिमैंट किया, जिन्हें प्रीमियम यूजर्स सबसे पहले आजमाने वालों में से थे।’ लिस्रर्स के लिए, प्लेटफॉर्म ने सैंपल टैब पेश किया, जो पूरी तरह से कस्टमाइज रेडियो बिल्डिंग एक्सपीरियंस और यूट्यूब म्यूजिक में पॉडकास्ट लाया।

- विज्ञापन -

Latest News