हरियाणा के करनाल में राइस इंडस्ट्री जल कर राख, ट्रांसफार्मर से लगी आग, 50 लाख का नुकसान, 4 घंटो में 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पाया आग पर काबू

करनालः हरियाणा के बीड डंडारी (तारवंडी) गांव में रविवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग गर्ग राइस इंडस्ट्री में लगी थी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पहले तो आस पास के लोगो ने आग पर काबू पाने कि कोशिश की लेकिन जब बात हाथ से निकल गई.

करनालः हरियाणा के बीड डंडारी (तारवंडी) गांव में रविवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग गर्ग राइस इंडस्ट्री में लगी थी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पहले तो आस पास के लोगो ने आग पर काबू पाने कि कोशिश की लेकिन जब बात हाथ से निकल गई तो बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया।

राइस मिल में धू-धू कर जलता सामान

दरअसल, इंडस्ट्री के पास बने ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसमें से चिंगारियां निकल रही थी। लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में वहीं चिंगारी इंडस्ट्री में लगी आग का कारण बन गई। क्योंकी कल रविवार की रात को हवाएं भी काफी तेज चल रही थी। जिस वजह से आग की लपटें फैलती चली गई। और देखते ही देखते पूरी इंडस्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। राइस इंडस्ट्री के मालिकों से हुई बातचीत में करीबन 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया।

आग लगने से वहां मौजूद लोगों के बीच भागदड़ मच गई। पहले तो लोगों ने बाल्टियों में पानी भर और पाइप के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। जिन्हे आग पर काबू पाने में 4 घंटे का समय लग गया।
गर्ग राइस इंडस्ट्रीज के CMD सुभाष गुप्ता ने आग लगने का कारण इंडस्ट्री में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया है। आग में बिजली के पैनल, लकड़ी की सैंकड़ों क्रेट, 25 हजार बोरी बारदाना, ट्रांसफार्मर, जनरेटर और मशीनें जल कर खाक हो गई।

- विज्ञापन -

Latest News