क्रूज़ सेवा को पांच साल में किया जाएगा दोगुना-सोनोवाल

नयी दिल्ली/मुंबई: पत्तन, पोत और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज ‘क्रूज़ भारत मिशन’ लॉन्च किया जिसके तहत अगले पांच साल में क्रूज़ कॉल और यात्रियों की संख्या दोगुना की जाएगी। सोनोवाल ने मुंबई बंदरगाह से ‘क्रूज़ भारत मिशन’ की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने की जबरदस्त.

नयी दिल्ली/मुंबई: पत्तन, पोत और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज ‘क्रूज़ भारत मिशन’ लॉन्च किया जिसके तहत अगले पांच साल में क्रूज़ कॉल और यात्रियों की संख्या दोगुना की जाएगी।

सोनोवाल ने मुंबई बंदरगाह से ‘क्रूज़ भारत मिशन’ की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे देश में क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने की जबरदस्त क्षमता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पांच साल में क्रूज यात्री तथा यातायात को दोगुना कर देश के क्रूज पर्यटन उद्योग को आगे बढ़ाना है। इस मौके पर मंत्रालय में राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर भी मौजूद थे। इससे क्रूज़ क्षेत्र में चार लाख नौकरियाँ पैदा हो सकेंगी।

- विज्ञापन -

Latest News