जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर दुल्हन की तरह सजाया रामबाग राधाकृष्ण मंदिर को

बश्नाह: सात सितंबर को आ रही श्री कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर रामबाग में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों का कार्य पूरा कर लिया गया है। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और रक्षाबंधन के दिन से ही यहां पर धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं। लड्डू गोपाल के.

बश्नाह: सात सितंबर को आ रही श्री कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर रामबाग में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियों का कार्य पूरा कर लिया गया है। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और रक्षाबंधन के दिन से ही यहां पर धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं। लड्डू गोपाल के लिए सजाए गए सोने के झूले को झुलाने के लिए भक्तों की खासी भीड़ जुट रही है।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को मनाने के लिए अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरने के लिए पंजाब के प्रसिद्ध भजन गायक राजहंस पहुंच रहे हैं, जो अपनी मधुर आवाज से भक्तों पर अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगे और बिश्नाह क्षेत्र का माहौल जो है वह भक्तिमय करेंगे। राजहंस मखमली आवाज के जादूगर हैं और वह एक प्रसिद्ध भजन गायक हैं, जिन्होंने अपने कई नामी भजन गाकर अपनी शख्सियत बनाई है।

राधा कृष्ण मंदिर रामबाग के महंत राजेन्द्र आचार्य व उनके शिष्य ऋषि नारयण ने बताया कि हमने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तों के सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी को यादगार बनाने के लिए नंद गोपाल के स्वागत के लिए मंदिर परिसर व आसपास की सजावट कर रखी है और पंजाब के प्रसिद्ध भजन गायक राज हंस जब आएंगे तो यहां पर हजारों की संख्या में लोग होंगे जो आकर इस भक्तिमय माहौल को अहसास करेंगे।

उनकी मधुर आवाज का आनंद उठाएंगे। सभी भक्तों से अपील है कि सपरिवार राधा कृष्ण मंदिर रामबाग में पधार कर झूले में बैठे बाल कृष्ण को झूला देने रोज पधारें। इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पुण्य के भागी बनें। इसी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन में शक्ति कीर्तन मंडली बिश्नाह माता के मंदिर से एक शोभा यात्रा निकलेगी, जो बिश्नाह के अलग -अलग वार्डों से होते हुए मुख्य बाजार तारा चौक बस स्टैंड वाई पास से होते हुए वापिस माता के मंदिर में समाप्त होगी।

- विज्ञापन -

Latest News