मुंबई: आप जानतें ही होंगे बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से एक फ्लॉप फिल्में दी है। हालांकि वो आज दर्शकों के लिए सुपरस्टार है। आपको बता दें कि, 1970 से 80 के दशक में जब फिल्म इंडस्ट्री पर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद, जीतेंद्र, विनोद खन्ना ,राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार का दबदबा था। तब एक आउटसाइडर एक्टर इन सभी को जबरदस्त टक्कर देता था।
आज वह अपने 47 के फिल्मी करियर में भले ही कम फिल्में करता है लेकिन उसका स्टारडम किसी से कम नहीं है। यहां तक कि वो अपने फैंस के बीच एक देवता की तरह पूजा जाता है। यहां आपकी हिंट के लिए बता दें कि उस सुपरस्टार का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। उसका जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था। हालांकि, उसने ये नाम कभी फिल्मों में इस्तेमाल नहीं किया।
उनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, लेकिन उसने बॉलीवुड में कदम रखते ही फैंस के बीच दहशत मचा दी थी। हम बात कर रहे हैं 73 साल के हो चुके मिथुन चक्रवर्ती की। कहा जाता है कि अपने 47 साल के करियर में मिथुन ने करीब 370फिल्मों में काम किया है। कई फिल्में उनकी सुपरहिट साबित हुई तो कई फिल्में उनकी फ्लॉप भी साबित हुई। एक दौर ऐसा भी था जब उनकी बिल्कूल भी नहीं चलीं और उन्होंने फ्लॉप देने का रिकार्ड ही बना डाला लेकिन इसके बाद भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा।
रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती का नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने की लिस्ट में आता है. एक्टर ने करीब 370 फिल्मों में काम किया था लेकिन उनकी 180 फिल्में फ्लॉप रही हैं. 1990 के दशक की बात करें तो इस समय मिथुन ने एक बार लगातार फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया था जब पांच साल (1993-98) तक उनकी लगातार 33 फिल्में फ्लॉप हुई थीं।