अक्षय कुमार ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के वीरों को किया याद

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के वीरों याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।हर साल 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तानी सेना को हराया था। इस युद्ध में.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के वीरों याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।हर साल 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तानी सेना को हराया था। इस युद्ध में शहीद जांबाजों के शौर्य की कहानियां आज भी हमें गर्व महसूस करवाती हैं।

इस दिन को पूरे देश में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शाहदत को श्रद्धांजलि देने के लिए विजय दिवस रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा पोस्ट शेयर कर जवानों की शहादत को याद किया है।

अक्षय कुमार ने कारगिल विजय दिवस पर जवानों की एक तस्वीर के साथ मेसेज शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, दिल में कृतज्ञता और होठों पर प्रार्थना के साथ, कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले हमारे बहादुरों को याद करते हुए नमन। हम आपकी वजह से जीते हैं।

 

- विज्ञापन -

Latest News