Arjun Rampal: अभिनेता-मॉडल अर्जुन रामपाल शनिवार को उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचे, जहां दर्शन के बाद अभिनेता ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे रामपाल माथे पर तिलक और जय श्री महाकाल नाम का अंगवस्त्रम लगाए भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया। इसके बाद रामपाल ने ‘ओम नमः शिवाय’ और ‘जय श्री महाकाल’ का जाप भी किया।
सोशल मीडिया पर लिखा…
बता दे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का भस्म आरती शृंगार दर्शन। कण कण में महादेव। आनंद ही आनंद। कल होली के एक कार्यक्रम के लिए इंदौर में उतरते समय। मैंने अचानक उड़ान में ओम नमः शिवाय का जाप करना शुरू कर दिया। मुझे महादेव के साथ जुड़ाव की एक मजबूत भावना महसूस हुई। यह महसूस करते हुए कि यह दिव्य की ओर से एक आह्वान है। मैंने कार्यक्रम के आयोजकों (प्रतिभाशाली संगीतकारों का एक अद्भुत युवा समूह) से अनुरोध किया कि क्या हम उज्जैन में महाकाल मंदिर जा सकते हैं। उन्होंने कहा निश्चित रूप से और वास्तव में मेरे साथ चलने का फैसला किया। भस्म आरती के लिए गया। मेरा पहला अनुभव। जो मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव था। धन्य महसूस कर रहा हूं, इसे आयोजित करने के लिए पूरी टीम को धन्यवाद। गुरु यश और आकाश को विशेष धन्यवाद, जो छोटे लड़के थे जब मैं पिछली बार आया था। अब परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे #महाकाल #उज्जैन जय श्री महाकाल
View this post on Instagram
रामपाल ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह फिल्म इंडस्ट्री को मोहब्बतें, दिल है तुम्हारा, क्रैक, ओम शांति ओम, राजनीति, धाकड़, सत्याग्रह, रॉक ऑन, रॉक ऑन 2, कभी अलविदा ना कहना, प्यार, मोक्ष, तहजीब समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं।