मुंबई: अक्सर देखा जाता है फैंस स्टार्स की लाइफ स्टाइल, प्रॉपर्टी और उनकी फीस को जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। वो जानना चाहते हैं कि उनका फेवरेट स्टार एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो फीस के मामले में शाहरुख खान और सलमान खान को भी पीछे छोड़ चुके हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत हैं। जिन्होंने हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भी बाहत ही हिट मूवीज दी है। रजनीकांत 72 साल की उम्र में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं।
थलाइवा की ‘जेलर’ की कमाई पर अपडेट:
थलाइवा की फिल्म ‘जेलर’ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। ऐसे में अब वो अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवर 171’ को लेकर चर्चा में बने हैं। इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने जितनी फीस वसूली है, उतनी सलमान खान और शाहरुख खान जैसे दिग्गज सितारे चार्ज करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ‘थलाइवर 171’ के लिए रजनीकांत की फीस ।
‘थलाइवर 171’ के लिए मेकर्स से वसूले इतने करोड़ रुपये:
रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवर 171’ को लेकर खूब सुर्खियों में रहें है।आए दिन इस फिल्म को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही है। खबरों के अनुसार इसके लिए रजनीकांत ने एक फिल्म के बजट के बराबर पैसे वसूले हैं। रजनीकांत ने ‘थलाइवर 171’ फिल्म के लिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज किए हैं। ऐसे में अब रजनीकांत भारत में इतनी फीस लेने वाले पहले सुपरस्टार बन गए हैं।