विज्ञापन

KBC में पूछा 6.4 लाख रुपए का ‘महाभारत’ से जुड़ा ये सवाल, कंटेस्टेंट को भी इस्तेमाल करनी पड़ी लाइफलाइन!

बॉलीवुड के बिग बी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है और इस शो को बेहद प्यार भी मिल रहा है। इस शो में आपको बेहद नॉलेज होना जरुरी है क्यूंकि उसके बिना आप इस शो में नहीं जा पाएंगे। ऐसे में इस शो के पिछले सीजन भी काफी चर्चित रहें.

बॉलीवुड के बिग बी का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है और इस शो को बेहद प्यार भी मिल रहा है। इस शो में आपको बेहद नॉलेज होना जरुरी है क्यूंकि उसके बिना आप इस शो में नहीं जा पाएंगे। ऐसे में इस शो के पिछले सीजन भी काफी चर्चित रहें हैं। हम आज सीजन 15 की बात करेंगे जिसमें राहुल नेमा नाम का एक कंटेस्टेंट भी आया था। राहुल एक ऐसी बीमारी से ग्रसित हैं, जिसने उनकी ज़िंदगी संघर्षभरी कर दी है. बावजूद इसके वो KBC से 50 लाख रुपये जीतकर घर गए। लेकिन राहुल 6.40 लाख रुपये के सवाल पर आ कर अटक गए थे।

राहुल नेमा की बात करें तो वह ऐसी बीमारी से ग्रसित हैं, जिसमें उनके शरीर में ज़रा सा भी ज़ोर लगता है, तो उनकी हड्डी टूट जाती है। वहीं उनकी हड्डियां 360 बार टूट चुकी हैं। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। राहुल पेशे से बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। अमिताभ बच्चन ने राहुल से ये महाभारत से जुड़ा जटिल प्रश्न पूछा, जिसको देखकर राहुल थोड़े असमंजस में पड़ गए थे-

प्रश्न था कि– राजा जनमेजय को ‘महाभारत’ किसने सुनाई थी?
A)- महर्षि वेदव्यास
B)- ऋषि वैशम्पायन
C)- नारद मुनि
D)- संजय
(*इस प्रश्न का उत्तर आर्टिकल के अंत में है.*)

राहुल नेमा ने इस सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। ऑडियंस की मदद से उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर दिया. इस प्रश्न का सही जवाब- (ऑप्शन B) है।

 

 

Latest News