इतिहास के सबसे अच्छे दौर में चीन-सऊदी अरब संबंध :शी चिनफिंग

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 मार्च को सऊदी अरब के युवराज और प्रधान मंत्री मुहम्मद बिन सलमान बिन अब्दल अजिज अल साउद के साथ फोन पर बातचीत की। शी चिनफिंग ने कहा कि अब चीन—सऊदी अरब संबंध इतिहास के सब से अच्छे समय से गुजर रहे हैं ।चीन सऊदी अरब के साथ एक दूसरे.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 मार्च को सऊदी अरब के युवराज और प्रधान मंत्री मुहम्मद बिन सलमान बिन अब्दल अजिज अल साउद के साथ फोन पर बातचीत की। शी चिनफिंग ने कहा कि अब चीन—सऊदी अरब संबंध इतिहास के सब से अच्छे समय से गुजर रहे हैं ।चीन सऊदी अरब के साथ एक दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े सवालों पर एक दूसरे का डटकर समर्थन करने और व्यावहारिक सहयोग व मानवीय आदान प्रदान का विस्तार करने को तैयार है ताकि चीन सऊदी अरब सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी का अधिक बड़ा विकास किया जाए ।चीन नये युग में चीन और अरब देशों के साझे भविष्य वाला समुदाय स्थापित करने की पूरी कोशिश करेगा और मध्य पूर्व क्षेत्र की शांति ,स्थिरता व विकास के लिए अधिक योगदान देगा।

शी ने कहा कि हाल ही में चीन , सऊदी अरब और ईरान की समान कोशिशों से सऊदी अरब—ईरान पेइचिंग वार्तालाप का सफल आयोजन हुआ ।आशा है कि सऊदी अरब और ईरान पेइचिंग वार्तालाप की उपलब्धियों के आधार पर निरंतर संबंध सुधारेंगे। चीन इस का समर्थन जारी करेगा ।युवराज मुहम्मद ने कहा कि सऊदी अरब चीनी पक्ष को सऊदी अरब—ईरान संबंध सुधारने के समर्थन के प्रति धन्यवाद देता है ,जिस से चीन के एक जिम्मेदार बड़े देश की भूमिका जाहिर हुई है । सऊदी अरब चीन के साथ समान कोशिश कर सहयोग का नया अध्याय जोड़ना चाहता है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News