पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में तेज भूकम्प के झटके महसूस किये गये, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 70 से अधिक घर नष्ट हो गये हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गयी है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी है। सर्वेक्षण के मुताबिक रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 22 मिनट पर भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए। तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गयी। भूकम्प का केंद्र 4.139 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 143.159 डिग्री पूर्वी देशांतर तथा सतह से 40.2 किमी की गहराई पर स्थित था। देश के पूर्वी सेपिक, अंबुंती और वेवाक प्रांत सहित कई क्षेत्र भूकंप से प्रभावित हुए हैं।