Russia के आक्रमण के बाद से मारे गए 31 हजार यूक्रेनी सैनिक : Volodymyr Zelensky

कीवः राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि दो साल पहले रूस के आक्रमण करने के बाद से लगभग 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। राष्ट्रपति ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी हैं। जेलेंस्की के हवाले से कहा, कि ‘इस युद्ध में 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने.

कीवः राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि दो साल पहले रूस के आक्रमण करने के बाद से लगभग 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। राष्ट्रपति ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी हैं। जेलेंस्की के हवाले से कहा, कि ‘इस युद्ध में 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह घायलों की संख्या नहीं बताएंगे, क्योंकि इससे रूसी सैन्य योजना को मदद मिलेगी।‘

युद्ध में व्यापक नुकसान के बारे में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के क्षेत्रों में हजारों नागरिक मारे गए, लेकिन सही संख्या अज्ञात है। बीबीसी ने उनके हवाले से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने मरे, कितने मारे गए, कितनों की हत्या की गई, यातनाएं दी गईं, कितनों को निर्वासित किया गया।‘ अमेरिकी अधिकारियों पिछले साल अगस्त में मारे गए यूक्रेनी सैनिकों की संख्या 70 हजार बताई थी।

- विज्ञापन -

Latest News