6G के अनुसंधान व विकास को गति देगा China

China will accelerate research and development of 6G पाँच दिसंबर को चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार चीन नयी किस्म वाले वाइफाई और साइबर की कुंजीभूत तकनीकों का अध्ययन मजबूत कर 6 जी तकनीक के अनुसंधान व विकास को गति देगा । चीनी उप उद्योग व सूचनाकरण मंत्री चांग युनमिंग ने.

China will accelerate research and development of 6G

पाँच दिसंबर को चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार चीन नयी किस्म वाले वाइफाई और साइबर की कुंजीभूत तकनीकों का अध्ययन मजबूत कर 6 जी तकनीक के अनुसंधान व विकास को गति देगा ।

चीनी उप उद्योग व सूचनाकरण मंत्री चांग युनमिंग ने बताया कि उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय विभिन्न पक्षों के साथ 6 जी के भावी मांग अध्ययन ,तकनीकी अनुसंधान और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाएगा और 6 जी बढ़ाने के लिए आईएमटी-2030 कार्य दल स्थापित करेगा और 6 जी के सृजनात्मक विकास के लिए नीतिगत समर्थन प्रदान करेगा ।

उन्होंने कहा कि 6जी नयी पीढ़ी वाला स्मार्ट और चतुर्मुखी डिजिटल बुनीयादी ढांचा है ,जिसे वैश्विक उद्योग ,अध्ययन और उपभोग जगतों की समानता ,बुद्धिमत्ता और सहयोग की जरूरत है ।चीन 6जी के वैश्विक एकीकृत मापदंड की स्थापना को बढ़ाएगा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)   

- विज्ञापन -

Latest News