विज्ञापन

चीन ने तीन फिलीपीन जासूसों को गिरफ्तार किया

हाल के वर्षों में विदेशी जासूसी खुफिया एजेंसियों ने चीन में व्यापक तौर पर जासूसी गतिविधियां चलाईं और चीन के राष्ट्रीय रहस्यों को चुराया। इससे चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हुआ। चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सावधानीपूर्वक जांच के बाद हाल में फिलीपीन जासूसी खुफिया एजेंसी द्वारा चीन में स्थापित खुफिया.

- विज्ञापन -

हाल के वर्षों में विदेशी जासूसी खुफिया एजेंसियों ने चीन में व्यापक तौर पर जासूसी गतिविधियां चलाईं और चीन के राष्ट्रीय रहस्यों को चुराया। इससे चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर खतरा पैदा हुआ। चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सावधानीपूर्वक जांच के बाद हाल में फिलीपीन जासूसी खुफिया एजेंसी द्वारा चीन में स्थापित खुफिया नेटवर्क को सफलतापूर्वक नष्ट किया और कानून के अनुसार चीन में जासूसी के संदेह में तीन फिलीपीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

बताया जाता है कि चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने जांच में पता लगाया कि एक विदेशी व्यक्ति ने चीन के सैन्य संस्थापन के आसपास जासूसी गतिविधियां की और तुरंत उसे दूर ले गया। इस विदेशी व्यक्ति का नाम डेविड स्पाइन्स है, जो फिलिपिनो है और लंबे समय से चीन में रहता है। फिलीपिंस की सैन्य खुफिया एजेंसी के जासूस रिच हेरेरा ने डेविड स्पाइन्स को खुफिया एजेंसी में शामिल कराया। उसके बाद डेविड स्पाइन्स ने पेशेवर जासूसी प्रशिक्षण लिया और चीन में जासूसी गतिविधियां कीं। जांच के बाद चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने फिलीपिंस के अन्य दो जासूसों का भी पता लगाया।

ठोस सबूत मिलने के बाद चीनी सुरक्षा एजेंसी ने इन तीनों फिलीपीन जासूसों को गिरफ्तार किया। अब इस मामले की आगे जांच और सुनवाई जारी है। मामले की जांच के दौरान संदिग्धों के कानूनी अधिकारों और हितों की कानून के अनुसार रक्षा की जाएगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News