चीन आस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों का निरंतर विकास बढ़ाने को तैयार है : विदेश मंत्रालय

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 3 नवंबर को प्रेस वार्ता में घोषणा की कि चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ 4 से 7 नवंबर तक चीन की औपचारिक यात्रा करेंगे और 5 से 10 नवंबर तक शांगहाई में आयोजित छठे चीन अंतरराष्ट्रीय आयात मेले के उद्घाटन समारोह.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 3 नवंबर को प्रेस वार्ता में घोषणा की कि चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ 4 से 7 नवंबर तक चीन की औपचारिक यात्रा करेंगे और 5 से 10 नवंबर तक शांगहाई में आयोजित छठे चीन अंतरराष्ट्रीय आयात मेले के उद्घाटन समारोह और संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे ।

प्रवक्ता ने  बताया कि प्रधानमंत्री बनने की बाद अल्बनीज़ की यह पहली चीन यात्रा होगी और साल 2016 के बाद किसी आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की पहली चीन यात्रा होगी ।चीनी नेता अल्बनीज़ के साथ वार्ता कर द्विपक्षीय संबंधों और समान चिंता वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचार-विमर्श करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन और आस्ट्रेलिया सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार हैं । दोनों देशों के व्यापक हित हैं और सहयोग का उज्ज्वल भविष्य होगा ।स्वस्थ व स्थिर चीन-आस्ट्रेलिया संबंध दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मूल हित में है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)    

- विज्ञापन -

Latest News