चीनी विदेश मंत्रालय ने “फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष के समाधान पर चीन का रुख दस्तावेज” किया जारी

चीनी विदेश मंत्रालय ने “फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष के समाधान पर चीन का रुख दस्तावेज” जारी किया। इस दस्तावेज के विषय ऐसे हैं: फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच संघर्ष के इस दौर में बड़ी संख्या में आम नागरिक हताहत हुए और गंभीर मानवीय आपदा हुई, जिसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का बहुत ध्यान आकर्षित किया है। चीनी राष्ट्रपति शी.

चीनी विदेश मंत्रालय ने “फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष के समाधान पर चीन का रुख दस्तावेज” जारी किया। इस दस्तावेज के विषय ऐसे हैं

फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच संघर्ष के इस दौर में बड़ी संख्या में आम नागरिक हताहत हुए और गंभीर मानवीय आपदा हुई, जिसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का बहुत ध्यान आकर्षित किया है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कई बार वर्तमान स्थिति पर चीन की नीति और रुख पर प्रकाश डाला। उन्होंने बल देकर कहा कि फ़ौरन युद्ध विराम करने, मानवीय सहायता को सुनिश्चित करने, और संघर्ष को और न बढ़ाने की आवश्यकता है। इसका मूल समाधान “दो-राज्य प्रस्ताव” को लागू करना, शांति को बढ़ावा देने पर अंतर्राष्ट्रीय सहमति बनाना और फिलिस्तीन मुद्दे के शीघ्र व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी समाधान को बढ़ावा देना है।

संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्राथमिक जिम्मेदारी निभाती है और उसे फिलिस्तीन-इजरायल मुद्दे पर सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। इसको लेकर चीन ने निम्न सुझाव पेश कियेपहला, व्यापक रूप से युद्ध विराम करना। दूसरा, वास्तविकता से आम जनता की रक्षा करना। तीसरा, मानवीय सहायता को सुनिश्चित करना। चौथा, कूटनीतिक मध्यस्थता को मजबूत करना। पांचवां, राजनीतिक समाधान की खोज करना।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News