चीनी वैज्ञानिकों ने एमपी-क्यूकेडी साकार किया

चीन के विज्ञान और तकनीक विश्वविद्यालय और छिंगह्वा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पहली बार प्रायोगिक तौर पर मोड पेरिंग क्वांटम की डिस्ट्रब्यूशन (Mode-pairing QKD) साकार किया। संबंधित अनुसंधान का परिणाम हाल में अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक पत्रिका फिज़िकल रिव्यू लेटर्ज़ (Physical Review Letters) में प्रकाशित हुआ। क्यूकेडी क्वांटम मैकेनिक्स के बुनियादी सिद्धांत पर आधारित है, जो सैद्धांतिक.

चीन के विज्ञान और तकनीक विश्वविद्यालय और छिंगह्वा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पहली बार प्रायोगिक तौर पर मोड पेरिंग क्वांटम की डिस्ट्रब्यूशन (Mode-pairing QKD) साकार किया। संबंधित अनुसंधान का परिणाम हाल में अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक पत्रिका फिज़िकल रिव्यू लेटर्ज़ (Physical Review Letters) में प्रकाशित हुआ। क्यूकेडी क्वांटम मैकेनिक्स के बुनियादी सिद्धांत पर आधारित है, जो सैद्धांतिक रूप से बिना शर्त सुरक्षित गोपनीय संचार साकार किया जा सकता है। एमपी-क्यूकेडी छिंगह्वा विश्वविद्यालय के अनुसंधान समूह द्वारा वर्ष 2022 में प्रस्तुत नया क्यूकेडी प्रोटोकॉल है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News